दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद प्रशासन सख्त: मोतिहारी में 94% हथियार जमा, 55 लाइसेंस निलंबित
मोकामा में दबंग नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. मोतिहारी में 94% लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए और 55 लाइसेंस निलंबित किए गए. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि केवल उन्हीं के हथियार रखे गए हैं जिन्हें सुरक्षा का वास्तविक खतरा है.

Bihar Election 2025
Motihari : मोकामा में हुए दबंग नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं. मोकामा की घटना के बाद बिहार पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर हथियारों की जब्ती की कार्रवाई शुरु कर दी गई थी. मोतिहारी पुलिस द्वारा बताया गया कि हथियार जब्त किया जाना और निलंबन की इस प्रक्रिया में मोतिहारी जिले के 94 प्रतिशत हथियार जमा करा लिए गए हैं.
जिला एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तकरीबन 5 प्रतिशत लाइसेंसधारी हथियारों को निलंबित नहीं किया गया. यह वे हथियार हैं जिनके मालिकों को लाइव थ्रेट है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले लाइसेंसधारियों को अपने हथियार के सत्यापन के लिए बुलाया गया. निर्देश की अवमानना करने की स्थिति को देखते हुए 55 लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.
बता दें कि बीते दिनों जनसुराज समर्थक और मोकामा के दबंग नेता दुलारचंद यादव की गोलीबारी कांड के दौरान उनपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश और दहशत का माहौल व्याप्त था. एसपी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के मद्देनजर उक्त कदम उठाए गए.









