माइका के अवैध ट्रांसपोर्ट के खिलाफ गिरिडीह में कार्रवाई, पांच के खिलाफ केस दर्ज
गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने माइका के अवैध ट्रांसपोर्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों के मालिक और चालक सहित चार कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से एक आरोपी, नूर मियां, को जेल भेजा गया है. इस अवैध कारोबार में वन प्रमंडल विभाग के कुछ कर्मचारियों का संरक्षण होने की बात भी सामने आई है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के धनवार थाना पुलिस ने माइका के अवैध ट्रांसपोर्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों के मालिक और चालक समेत चार माइका कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस दौरान गांवा और गिरिडीह के कारोबारियों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अवैध रूप से माइका का कारोबार किया.
धनवार थाना में विनायक माइका के संचालक सहित गणपत राय, प्रमोद साहू, किशोर दास और नूर मियां जैसे कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, सफीक अंसारी और नूर मियां को भी आरोपी बनाया गया है. नूर मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस कार्रवाई को लेकर एक चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध कारोबार को वन प्रमंडल विभाग के कुछ पदाधिकारी और कर्मी भी संरक्षण दे रहे हैं, लेकिन वरीय अधिकारी तक इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.
खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के निर्देश पर धनवार थाना काण्ड संख्या 333/25 में केस दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









