आयुषी आनंद ने की लालू यादव से परिवार को संभालने की अपील, कहा- जो कुछ परिवार में हो रहा, उसे तुरंत रोकिए
रोहिणी ने एक दूसरे पोस्ट में अपनी आपबीती सुनायी और कहा कि मैं गंदी बेटी हूं, मैने गंदी किड़नी अपने पिता को लगवा दी. साथ ही कहा कि मुझे मेरे परिवार से बेदखल कर दिया गया, मुझे गालियां दी गई और मेरा मायका छुड़वाया गया. आयुषी आनंद ने लालू यादव से परिवार को संभालने की अपील की.

PATNA: पूर्व सांसद आनंद मोहन की बहू और JDU विधायक चेतन आनंद की पत्नी आयुषी आनंद ने लालू प्रसाद यादव से परिवार को संभालने की अपील की है. आयुषी ने लालू प्रसाद से आग्रह किया है कि जो कुछ परिवार में हो रहा है, उसे तुरंत रोकिए उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में यह सब अच्छी चीज नहीं है. परिवार को हमेशा एकजुट रहना चाहिए.
बता दें कि बिहार चुनाव में करारी हार मिलने के बाद लालू परिवार के अंदर कलह अब सार्वजनिक हो गया है. तेजस्वी और रोहिणी के बीच सब ठीक नहीं चल रहा हैं. बेटी रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर लिखा कि मैं राजनीति और परिवार से रिश्ता खत्म कर रही हूं, जिसके बाद बिहार की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई.
वहीं रोहिणी ने एक दूसरे पोस्ट में अपनी आपबीती सुनायी और कहा कि मैं गंदी बेटी हूं, मैने गंदी किड़नी अपने पिता को लगवा दी. साथ ही कहा कि मुझे मेरे परिवार से बेदखल कर दिया गया, मुझे गालियां दी गई और मेरा मायका छुड़वाया गया. जिसके बाद सभी पार्टी के नेताओं ने लालू परिवार के अंदर उठे बवंडर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है.









