रामगढ़ में पत्थर माइंस के पोखर में डूबने से एक युवक की मौत, मुआवजा राशि की मांग को लेकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन
आज सुबह उसके कपड़े पत्थर माइंस के सामने पड़ा मिला. इसपर लोगों को अंदेशा हुआ कि बिरजू बेदिया पत्थर माइंस के पोखर में डूब गया होगा. इस पर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद ...

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: रामगढ़ जिले के भदानीनगर ग्राम पाली स्थित पत्थर माइंस में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान बिरजू बेदिया (30 वर्ष) पिता- कलसू बेदिया के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि युवक बुधवार (3 सितंबर 2025) की दोपहर से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका.
वहीं आज सुबह उसके कपड़े पत्थर माइंस के सामने पड़ा मिला. इसपर लोगों को अंदेशा हुआ कि बिरजू बेदिया पत्थर माइंस के पोखर में डूब गया होगा. इस पर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से झागर के जरिए काफी मशक्कत के बाद शव को पाया और उसे पोखर से बाहर निकाला.
युवक के शव के पत्थर माइंस में डूबे होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने शव को उक्त जगह पर रखकर मुआवजा राशि को लेकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि गांव के बीच पत्थर माइंस होने से यहां अक्सर घटना-दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. और हैवी ब्लास्टिंग से खेत खलिहानों को नुकसान और घरों में दरारें भी पड़ रहा है. उत्खनन के दौरान पत्थर उड़कर सड़कों और घरों तक आ जाता है जिससे ग्रामीणों में अक्सर भय का माहौल बना रहता है.
इधर, युवक के शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ शव को उक्त जगह पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. मौके पर माइंस संचालक रोहन बेदिया, कृष्णा सिंह को भी बुलाया जा रहा है फिलहाल अबतक माइंस संचालक रोहन बेदिया और कृष्णा सिंह वार्ता के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं.









