बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पटना रवाना होगी JMM का दो सदस्यीय टीम
JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की दो सदस्यीय टीम पटना में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेगी. इसके बाद वे विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच आज JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की दो सदस्यीय टीम पटना के लिए रवाना होगी. पटना पहुंचने के बाद यह टीम चुनाव में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेगी. इसके बाद वे विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे.
बता दें, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार और विनोद पांडेय बिहार की राजधानी पटना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने के लिए रवाना होंगे.
बैठक में जो निर्णय होगा वह मान्य होगा- प्रवक्ता मनोज पांडे
इधर इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से दो सदस्य टीम आज बिहार रवाना होगी. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और विनोद पांडे पटना जाएंगे और वहां वे तेजस्वी यादव से बिहार चुनाव में सीट को लेकर बैठक करेंगे. प्रवक्ता मनोज पांडे ने बताया कि हमारी कोई जोर जबरदस्ती नहीं है बैठक के बाद जो निर्णय होगा वह मान्य होगा. ऐसे हमने 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है हमारी पार्टी का जनाधार है और हम बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का काम करेंगे.









