Australia में यहूदियों की सभा पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत
सिडनी के एक प्रसिद्ध बीच पर यहूदी समाज अपना पर्व मनाने की खातिर जमा हुआ था. तभी गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा गया. कुछ युवकों द्वारा किए दर्दनाक गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं संभवत: मौत के आंकड़े में वृद्धि भी हो सकती है.

AUSTRALIA (SYDNEY): ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में कुछ युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इस कायराना हमले में बताया जा रहा है कि अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है.

बताते चलें कि इस हमले को सोची समझी साजिश और आतंकी हमले की तरह देखा जा रहा है. दरअसल मारे गए लोगों में केवल यहूदी समुदाय के ही लोग थे. यहूदियों का पर्व हनुक्का/चानुक्का के मनाए जाने की खातिर यहूदी समाज के सैकड़ों लोग सिडनी के प्रसिद्ध बोंडी बीच पर इकट्ठा हुए थे.

हनुक्का में हमले के दौरान चल रहे कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवकों द्वारा की गई लगातार फायरिंग से लोग दहशत में आ गए. अफरा-तफरी मच गई, कई लोगों को गोली लगी. जिसमें से 12 बेगुनाह लोग मारे गए.

इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने इस हमले की घोर निंदा की है. साथ ही इसे आतंकवादी हमला बताते हुए कहा है कि यहूदियों को लक्ष्य बनाकर उनके कार्यक्रम को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोधी भावना की उस बड़ी लहर के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया जो ऑस्ट्रेलियाई समाज को परेशान कर रही है.
हम बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उक्त हमला एक आतंकवादी हमला ही था, या किसी असामाजिक तत्वों की दहशत फैलाने की साजिश!









