स्कूटी सवार छात्रा को ठोकर मारने के बाद कुचलते हुए भागी स्कूल बस, पीछे बैठा था छोटा भाई
लोगों ने बताया कि सरला बिरला स्कूल की बस (गाड़ी नं.- JH 01 2303) ने स्कूटी सवार लड़की को पहले तो जोरदार ठोकर मारी और उसके बाद उसे कुचलते हुए पार हो गई. इस घटना से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में सड़क दुर्घटना के हादसे दिनों दिन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा खबर खेलगांव थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार यानी आज 12 सितंबर 2025 की सुबह एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार एक छात्रा को कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर ही छात्रा ने तोड़ा दम
इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आक्रोश होकर सड़क जाम कर दिया. लोगों के मुताबिक, सरला बिरला स्कूल की बस (गाड़ी नं.- JH 01 2303) ने स्कूटी सवार लड़की को पहले तो जोरदार ठोकर मारी और उसके बाद उसे कुचलते हुए पार हो गई. इस घटना से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बस की टक्कर जबरदस्त थी जिससे छात्रा अपनी स्कूटी के साथ सड़क पर गिर पड़ी और उसके बाद उसे स्कूल बस कुचलते हुए निकल गई.
भाई के साथ पूजा करने मंदिर जा रही थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी छोटे भाई को पीछे स्कूटी में बैठाकर मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकली थी. लेकिन खेलगांव थाना इलाके में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस के ठोकर मारते ही वह सड़क पर स्कूटी के साथ गिर गई. जिसे बस रौंदते हुए निकल गई जबकि छोटा भाई सड़क के दूसरी तरफ फेंका गया जिससे उसकी जान बच गई. छात्रा हेलमेट पहनी हुई थी लेकिन बस का चक्का उसके सिर से होते गुजर गई जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतक छात्रा का पिता है मछली विक्रेता
बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता का नाम श्याम है जो लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली विक्रेता है. छात्रा की मौत के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए. सभी ने गुस्से में आकर सड़क जाम कर दिया वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम किए रहें.









