झारखंड की धरती पर लहरता मिला सऊदी अरब का झंडा ! हरकत में प्रशासन
पाकुड़िया थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक चबूतरे पर सऊदी अरब का राष्ट्रीय झंडा लहरता हुआ मिला है जिसे देखकर हरकोई हैरान है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है कि ऐसी किसी अन्य देश के राष्ट्रीय झंडा को किसने और किस मंशा से लगाई है.

Jharkhand (Pakur): पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिससे इलाके के लोग चौंक गए है. दरअसल, थाना से महज कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित आजाद मोड़ के पास एक चबूतरे पर सऊदी अरब का राष्ट्रीय झंडा लहराता हुआ नजर आया. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह दृश्य ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि देश की संप्रभुता और प्रशासनिक सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है.
इधर, इस मामले की जानकारी तुरंत पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो और अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी को दी गई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में सऊदी अरब का झंडा को वहां से हटवा दिया गया.
थाने के पास होने के बावजूद नहीं पड़ी प्रशासन की नजर
हालांकि, झंडा हटाए जाने के बाद भी कई अहम सवाल जस-तस बने हुए हैं कि आखिरकार विदेशी देश का राष्ट्रीय ध्वज पाकुड़ की धरती पर क्यों और कैसे लहराया जा रहा था? किसने इसे लगाया? और किस मंशा से इसे लगाया गया? सबसे बड़ा सवाल यह है कि थाना के इतने नजदीक होने के बावजूद प्रशासन की नजर अब तक इस पर क्यों नहीं पड़ी?
फिलहाल प्रशासन ने झंडा तो हटा दिया है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह पूरा मामला जांच का विषय है और स्थानीय लोगों में इसे लेकर नाराजगी और चिंता दोनों देखी जा रही है.
रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल









