गोड्डा में इश्क का तड़का ! अंधेरी रात दीवार फांदकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर ऐसा हुआ कि...
अंधेरी रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गांव वालों ने पकड़कर शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि घर में किसी के नहीं होने की जानकारी पर युवक दीवार फांदकर प्रेमिका से मिलने पहुंची थी. इसकी भनक गांववालों को मिली और लोगों ने पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और शादी करवा दी.

Godda: लोग सच ही कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. जो ना भेद-भाव, जात-पात और न ही समय देखता है. जब जिसपर चाहा दिल मचककर आ जाता है लेकिन गोड्डा जिले में तो इश्क ने सारी हदें पार ही कर दीं ! दरअसल, बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से ऐसा मामला सामने आया है जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.
रात का सन्नाटा, अंधेरे में सिसकती मोहब्बत, और फिर वहीं मशहूर लाइन...कहते हैं ना 'खेत गइल बाबा, बाजार गइल मां, घर में अकेली हूं... तू आजा बालमा' आप सबने ये गाना तो जरूर सुना होगा, इसी गाने पर आधारित कुछ ऐसा ही यहां हुआ जिसे एक प्रेमी-प्रेमिका ने सच कर दिखाया. बस यही सुनकर प्रेमी का दिल और सब्र दोनों टूट गया.
फिर क्या था, दीवार फांदकर कर बालमा अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया . लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों की प्रेम लीला की भनक गांव वालों को लग गई. गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही कमरे में रंगे हाथ पकड़े गए. इसके बाद जो हुआ, वो भी किसी बॉलीवुड एंडिंग से कम नहीं था.
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं. मोहब्बत ने फिर साबित कर दिया जब प्यार हद पार करें, तो दीवारें भी छोटी पड़ जाती हैं !









