श्रद्धालुओं के कतार से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह पहुंचा बंदर, अब सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बंदर श्रद्धालुओं की कतार से होते हुए गर्भगृह पहुंचा था अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है, मामले में चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि बंदर ने 3 लोगों को काटकर घायल किया है.

Deoghar: देवनगरी देवघर में प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचते है मान्यता है कि इस शिवधाम में सच्ची श्रद्धा से अगर कुछ मनोकामाएं मांगी जाए तो वह बाबा भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं. वजह यहीं है कि देश के कोने-कोने और विदेशों से श्रद्धालुओं का तांता अक्सर लगा रहता है. इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बाबा भोलेनाथ से मिलने स्वयं हनुमान जी चले आए. यह वीडियो गुरूवार का बताया जा रहा है जहां श्रद्धालुओं की कतार से एक लाल मुंह वाला बंदर बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह में अचानक प्रवेश कर गया. वीडियो में बंदर एक ओर बैठा भोलेनाथ का दर्शन कर और लोगों को कुछ पल देखने के बाद वहां से वापस चला गया. लेकिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ा होने के बावजूद बंदर गर्भगृह तक कैसे पहुंच गया इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हालांकि इधर, इस संबंध में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए मंदिर की व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साथ ही जिला सुरक्षा बल पर कई सवाल खड़े करते हुए चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही से मंदिर में प्रवेश करने वाले बंदर ने कुल 6 लोगों को घायल कर दिया है. उन्होंने बताया कि लाल मुंह वाला बंदर श्रद्धालुओं की पंक्ति से होते हुए मंदिर के गर्भगृह तक जा पहुंचा. और उस बंदर ने दो भंडारी और एक सफाई कर्मी को काटकर घायल कर दिया है. उन्होंन बताया कि कुल 6 लोग घायल है. चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया है कि मंदिर के गर्भ गृह के प्रवेश और निकास के दौरान बंदर ने मंदिर संस्कार मंडप और उसके बाद मानसरोवर पूर्वी तट पर कुल 3 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा अब पूरी तरह से फेल हो गया है. प्रशासन की यह भारी चूक है. हालांकि वन विभाग की ओर से बंदर को जानकारी के उपरांत तुरंत पकड़ लिए जाने का दावा किया गया है.
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, गर्भगृह तक कैसे पहुंच रहे जानवर
चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं की कतार से होते हुए एक कुत्ता मंदिर में प्रवेश कर गया था अब एक लाल मुंह वाला बंदर फिर से श्रद्धालों की कतार से हुए गर्भगृह तक पहुंच गया. यह सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात जवानों कू लापरवाही है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति पूरी तरह से फेल होती दिख रही है. चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कर्मी सिर्फ VIP और अपने रिश्तेदारों को बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कराने का काम करते है. जो चिंता का विषय है. क्योंकि मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इस कारण पिछले कुछ दिनों यात्रियों ने आपस में कतार में ही मारपीट शुरू कर दी थी जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को गंभीर रुप से घायल कर दिया था. और एक दूसरे पर थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर दिया था. जो पुलिस की नाकामी को दर्शाता है.
लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ धाम श्राईन बोर्ड के अध्यक्ष सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चंद्रशेखर खवाड़े ने आग्रह किया है कि मंदिर की व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को देखकर उग्रवादी और अपराधियों के लिए यह सॉफ्ट पॉइंट टारगेट ना बन पाए. इसके साथ ही सीएम ऐसे कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें. जो अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. ताकि भविष्य में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य और दायित्व को समझते हुए भक्ति पूर्वक कार्य करें.









