नौकरी का झांसा देकर 37 लाख की ठगी, सदमे में आकर भुग्तभोगी ने किया आत्महत्या का प्रयास
बेरोजगारी का फायदा उठाकर युवकों में झांसे में लेना और लाखों रूपये लेकर फरार हो जाना. आप भी ऐसी घटनाएं आए दिन सुनते होंगे. ये खबर झारखंड के गिरिडीह की है. जहां कई युवकों से लाखों रूपये अपराधियों ने लालच देकर ठग लिए. वहीं एक युवक ने पैसे डूबने की पुष्टि होने पर आत्महत्या का भी प्रयास किया.

JHARKHAND (GIRIDIH): बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर उनसे लाखों रूपये ठग लेने का सिलसिला झारखंड में भी आम होता नजर आ रहा है. न्यायालय, नगर निगम और बिजली विभाग में नौकरी लगवाने का लालच देकर 16 बेरोजगार युवाओं से ठगी का यह मामला सामने आया है.
इसी झांसे का शिकार हुए गिरिडीह के ही संदीप कुमार नामक युवक के भी लाखों रूपये ठग लिए गए. वहीं जब बताए गए समय पर नौकरी की अपडेट नहीं मिली तो संदीप ने पूछा कि उनका काम कब तक होगा इसपर नौकरी तो दूर की बात, उन्हें उनके पैसे भी वापस करने से मना कर दिया गया. ऐसे में युवक मानसिक तौर पर परेशान हो गया, जिस कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया. संदीप द्वारा बताए अनुसार कुल 16 युवकों से करीब 37 लोख रूपये ठगे गए है.

मिली जानकारी के अनुसार युवकों से सीधे आरोपी ने बात नहीं की थी, किसी सुमित नाम के व्यक्ति ने बात की थी, जिसे मामले में बिचौलिया की संज्ञा दी जा रही है. बाद में जब पैसे वापस नहीं मिलना कंफर्म हो गया, तो ठगे गए युवकों ने अपने स्तर से पता लगाने की भी कोशिश की. जिसपर पता चला कि जिस सुमित नामक व्यक्ति से उनकी बात होती थी, उस नाम का कोई व्यक्ति बताए स्थान पर काम ही नहीं करता.
मामले की पेचीतदी ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है. वहीं बता दें संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसका सदर अस्पताल में इलाज चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









