महागामा में गांजा का बड़ा खेल बेनकाब ! पुलिस ने 8 किलो गांजा के एक तस्कर को दबोचा
नशा के कारोबारियों के खिलाफ महागामा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 8 किलो गांजा के साथ लोहे की गुप्ती (चाकू) बरामद की है. गिफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

Godda: जिले के महागामा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया. डीएसपी चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में गठित टीम ने मनियामोड़-कर्कटडीह मार्ग पर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बसंतराय से ग्राम कर्कटडीह होते हुए महागामा की ओर एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई. टीम ने सुबह करीब 9:30 बजे संदिग्ध मोटरसाइकिल (SP Shine) को आते देखा. जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों ने पीछा कर उसे दबोच लिया.
तलाशी में मोटरसाइकिल में बांधे झोले से करीब 5 किलो गांजा, डिक्की से 3 किलो गांजा, और सीट के नीचे से लोहे का गुप्ती (चाकू) बरामद किया गया. कुल 8 किलो गांजा जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बब्लू साह (50 वर्ष), पिता सुखदेव साह, निवासी कोरियाना, थाना बसंतराय, जिला गोड्डा के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. डीएसपी चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर की गई थी महागामा पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है.









