Lionel Messi के कार्यक्रम में हुई भारी गड़बड़ी, गुस्साए फैंस ने मचा दी तोड़-फोड़
GOAT Football Star Lionel Messi का प्रोग्राम का आयोजन कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में किया गया था. जहां उनके फैंस के कारण ही कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका. पूरे स्टेडियम में तोड़फोड़ मच गया. कोलकाता सीएम सहित अन्य स्पेशल गेस्ट का भी शामिल होना रद्द कर दिया गया.

KOLKATA: Lionel Messi के विश्व भर में फैंस की तादाद करोड़ों में है. जाहिर सी बात है कि भारत में भी उनके अनगिनत चाहने वाले हैं. ऐसे में जब उनका कुछ मिनटों का ही एक प्रोग्राम में शिरकत करना फैंस को नागवार गुजरा. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में 22 मिनटों के लिए होने वाले कार्यक्रम में फैंस उनको जब ठीक से देख तक न सके तो गुस्साए लोगों ने कुर्सियों और बोतलों की बारिश कर दी.
सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ दिया गया. अफरा तफरी के माहौल में अन्य गणमान्य अतिथियों का आगमन भी रद्द कर दिया गया. मेसी के टनल से बाहर आने के कुछ ही देर बाद हालात बेकाबू हो गए। बढ़ते हंगामे के बीच प्रोग्राम संक्षिप्त कर दिया गया - जिसके कारण CM ममता बनर्जी, सौरव गांगुली और शाहरुख खान का भी आना तय था, जो हिस्सा नहीं ले पाए.
बता दें कि उक्त कार्यक्रम के पूर्व Messi ने अपने 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी किया.









