काम के बाद घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत
देर रात काम के बाद घर वापस लौट रहे मजदूर को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानी लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान राजू अंसारी के रुप में हुई है.

Bokaro: बोकारो में काम के बाद अपने घर लौट रहे एक मजूदर की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जिले के पिंडराजोरा थाना इलाके के NH-32 स्थित काशीझरिया मोड़ के पास का है. जहां बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू अंसारी (26 वर्ष) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक राजू अपने काम के बाद घर वापस लौट रहा था. तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मोटरसाइकिल वाहन में फंस गई. इस दौरान अज्ञात वाहन चालक काशीझरिया मोड़ से काफी दूर महाकाल होटल तक उसे घसीटता रहा. और इसके बाद मौके से भाग निकला.
मृतक युवक केलियाडाबर के रहने वाले जावेद अंसारी के बेटे के रुप में की गई है युवक दीवानगंज स्थित एक कटर मिल में काम करता था. और बुधवार देर रात वह काम खत्म करने के बाद अपनी बाइक (JH09BE-1862) पर सवार होकर घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी.
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-32 जाम कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष जयदेव राय भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क मार्ग से जाम हटाया. मृतक राजू अंसारी बीजेपी जिलाध्यक्ष जयदेव राय के गांव का ही रहने वाला था. मौके पर पहुंचे जयदेव ने पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलवाने की बात कही.
रिपोर्ट- संजीव कुमार सिंह









