गिरिडीह में LIC बीमा कर्मचारी संघ का हुआ भव्य कांफ्रेंस
महामंत्री जेसी मित्तल ने कहा कि मोदी सरकार का देश के सबसे बड़े बीमा संगठन एलआईसी को लेकर नजरिया सही नहीं है. जबकि एलआईसी देश का सबसे बड़ा बीमा संस्था हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह के संगम गार्डन में शनिवार को भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के हजारीबाग मंडल का 32वां कॉन्फ्रेंस हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में बीमा कर्मियों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कॉन्फ्रेस का उद्घाटन पूर्वांचल बीमा कर्मी संघ के सहायक सचिव अनिल कुमार, महामंत्री जेसी मित्तल, सहायक सचिव राजीव शंकर, पटना डिवीज़न के उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद, गिरिडीह बीमा कर्मी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने दीप जलाकर किया.
मौके पर कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर चर्चा और प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें एलआईसी पर केन्द्र सरकार के हमले के साथ कई और मुद्दे शामिल थे. वहीं कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए महामंत्री जेसी मित्तल ने कहा कि मोदी सरकार का देश के सबसे बड़े बीमा संगठन एलआईसी को लेकर नजरिया सही नहीं है. जबकि एलआईसी देश का सबसे बड़ा बीमा संस्था हैं. जिससे हर वर्ड जुड़ा हुआ है, जितनी पॉलिसी है उससे अधिक उसमें बीमाधारक हैं.
लेकिन सौ फीसदी विदेशी पूंजी निवेश का प्रस्ताव मोदी सरकार उचित कदम नहीं माना जा सकता. सरकार को समझना होगा कि एलआईसी लोगों के जीवन को सेफ रखने का बड़ा माध्यम है. जिसका पूंजी अरबों का है. उसके बाद भी एलआईसी के प्रति भेदभाव का नजरिया रखना कर्मियों के मेहनत के साथ खिलवाड है. और इसका विरोध हर मंच से किया जाएगा. कॉन्फ्रेंस को कई अन्य वक्तओं ने भी अपना संबोधन किया.









