नवरात्र उत्सव को लेकर सुरक्षा के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च, लोगों से प्रशासन ने की शांति की अपील
फ्लैग मार्च के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे पूजा के दौरान शांति बनाए रखें और सहयोग करें. पुलिस जवानों ने न केवल सुरक्षा का भरोसा दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भक्त मां दुर्गा की आराधना निश्चिंत होकर कर सकते हैं.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:शारदीय नवरात्र के बीच पूरा जिला भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम है. लेकिन इसी बीच सुरक्षा के मोर्चे पर प्रशासन ने भी अपनी ताक़त दिखा दी है  दुर्गा पूजा भक्ति के इस पर्व को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
बलबड्डा, महागामा मेहरमा और ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने साफ कर दिया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. महागामा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, जबकि बलबड्डा में थाना प्रभारी अमित मरकी ने जवानों के साथ चौक-चौराहों और पूजा पंडालों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे पूजा के दौरान शांति बनाए रखें और सहयोग करें. पुलिस जवानों ने न केवल सुरक्षा का भरोसा दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भक्त मां दुर्गा की आराधना निश्चिंत होकर कर सकते हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, फ्लैग मार्च का मकसद यहीं है कि लोग यह महसूस करें कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की शरारत या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.









