12 सूत्री मांग को लेकर मिला चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला BJP का एक प्रतिनिधिमंडल
भाजपा के चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा ने कहा कि आज पूरे नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ,सभी वार्डों के स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है ,वही उन्होंने कहा कि लोगों को जलापूर्ति भी नगर परिषद द्वारा सही से नहीं किया जा रहा है.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:धनबाद जिला के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ते गंदगी, खराब पड़े स्ट्रीट लाइट, विभिन्न वार्डों में पेयजलापूर्ति सही तरीके से नहीं होने एवं प्रधानमंत्री आवास में हुए घपलेबाजी समेत 12 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार दोपहर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपने का काम किया साथ ही दुर्गा पूजा से पहले सभी समस्याओं का जल्द निवारण करने का मांग किया वही कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और ये साफ सफाई का काम निरंतर चलता रहेगा.
इधर मीडिया से बातचीत में भाजपा के चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा ने कहा कि आज पूरे नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ,सभी वार्डों के स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है ,वही उन्होंने कहा कि लोगों को जलापूर्ति भी नगर परिषद द्वारा सही से नहीं किया जा रहा है. इधर सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में धांधली की जा रही है जिन लोगों को आवास मिलना चाहिए वैसे लोगों को ना मिलकर ऐसे कई जन प्रतिनिधि है जिनके परिवार को एक नहीं तीन-तीन आवास का आवंटन किया गया है वैसे सभी लोगों की जांचकर रद्द करने का काम किया जाए.
वही चिरकुंडा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी से जब इस संबंध में हमने जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पूजा तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे ,लगातार सफाई का काम जारी है लोग कचरा फेंकते रहते है और नगर परिषद साफ सफाई करने का काम करता है उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत ताकि अपने आस पास को वो साफ रखे जहां यहां कचरे ना फेंके वही स्ट्रीट लाइट की मरम्मती को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइट को सही कर दिया जाएगा । इधर प्रधानमंत्री आवास आवंटन पर उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच टीम का गठन कर इसकी जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि शिथिल पड़ी चिरकुंडा नगर परिषद पूरे क्षेत्र की सफाई और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती का कार्य कब तक पूरा करती है और परेशान जनता को इससे छुटकारा कब तक मिलता है.









