IPL की तर्ज पर लोहरदगा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, आएंगे दिग्गज क्रिकेटर हरभजन और सहवाग
लोहरदगा में IPL शैली के बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन 9 से लेकर 13 फरवरी 2026 तक किया जाना तय है. इस खबर से लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमियों में बेहद उत्साह है.

JHARKHAND (LOHARDAGA): लोहरदगा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले का बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के दिग्गजों से गुलजार होगा. 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आईपीएल की तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस संबंध में लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं.
रशियन टीम देंगी वायलिन संगीत की प्रस्तुति
टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी को भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इसके साथ ही रशियन टीम द्वारा वायलिन संगीत की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. समारोह के दौरान आकर्षक आतिशबाजियां भी की जाएंगी, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच देखने को मिलेगा.
हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भी होंगे शामिल
टूर्नामेंट के समापन समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए राज्यसभा सांसद सह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. समापन के दिन दोनों क्रिकेटरों की टीमों के बीच 10-10 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. इस आयोजन को लेकर जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने वीडियो संदेश के जरिए बताया कि आगामी कार्यक्रम में बुलावे पर वे समापन समारोह के दिन शामिल होंगे. साथ ही सभी क्रिकेटरों की हौसला आफजाई भी करेंगे.










