फर्जी राधा स्वामी संगठन के नटवर लाल, अनिशा और मुकेश सिन्हा के खिलाफ गिरिडीह के पचम्बा थाना में केस दर्ज
पुलिस ने रविवार देर शाम संगठन के संचालक नटवर लाल और मुकेश सिन्हा और उनक पत्न अनिशा सिन्हा के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:चंद पैसे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले राधा स्वामी संगठन का फर्जीवाड़ा आख़िरकार सामने आ ही गया. दरअसल, पुलिस ने रविवार देर शाम संगठन के संचालक नटवर लाल और मुकेश सिन्हा और उनक पत्न अनिशा सिन्हा के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है. नटवर लाल और पति पत्नी मुकेश सिन्हा और अनिशा सिन्हा के खिलाफ गिरिडीह के पचम्बा थाना में बीएनएस के धाराओं के पुलिस ने केस दर्ज किया है.
मुकेश सिन्हा और अनिशा सिन्हा खिलाफ नटवर लाल पति पत्नी के साथ जुड़े समीम अख्तर की पत्नी जेतुंन प्रवीण ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर दोनों पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराई है. थाना को दिए आवेदन में जेतुन प्रवीण ने आरोप लगाते हुए कहा दोनों नटवर लाल पति पत्नी भोलेभाले ग्रामीणों को कम पैसे में लाखों रूपये कमाने का लालच देकर ठगते है. और उनके पैसे ठगते है.
दोनों पर आरोप है पिछले आठ साल से पचम्बा के बनखाजो में इस संगठन चला रहे थे. दिए आवेदन में जेतुन प्रवीण का आरोप है उसके पति समीम अख्तर को दोनों पति पत्नी ने गांडेय से चुनाव भी लड़ाया, और चुनाव में 35 लाख खर्च करा दिए, यहां तक की चुनाव के समय बोले थे कि ग्रामीणों से जो पैसे आएंगे, उसी से वापस कर दिया जाएगा.
बताते चले कि इसी राधा स्वामी संगठन के नाम पर आरोपी अनिशा सिन्हा गिरिडीह सदर विस से चुनाव तक लड़ चुकी है. लेकिन इस संगठन का फर्जीवाडा तब सामने आया ज़ब समीम को पचम्बा पुलिस ने ग्रामीनो से ठगने के आरोप मे गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था, इसके बाद उसकी पत्नी जेतुन ने केस दर्ज कराई.









