धनबाद में कुमारधुबी रेलवे ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से जोरदार टकराई कार, 2 बच्चे सहित 6 लोग थे सवार
हादसे को लेकर कार चालक सिकंदर अंसारी ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ पंचेत बांदा से धनबाद की ओर जा रहे थे. इसी बीच कार के आगे बैठे बच्चे को हटाने के क्रम गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई.

बंटी झा / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:कुमारधुबी के नए रेलवे ओवर ब्रिज में बने डिवाइडर में आज टाटा पंच कार (गाड़ी नंबर- JH10C 7093) ने जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
इधर, इस सूचना पर कुमारधुबी पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं इस हादसे को लेकर कार चालक सिकंदर अंसारी ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ पंचेत बांदा से धनबाद की ओर जा रहे थे. इसी बीच कार के आगे बैठे बच्चे को हटाने के क्रम गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई.
डिवाइडर से टकराते ही खुल गया एयरबैग
हालांकि इस हादसे में गनीमत की बात यह रही कि डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी जबरदस्ती हुई कि कार के एयर बैग निकल गए जिससे कार सवार लोगों की जान बच गयी. सिकंदर ने बताया कि कार में दो बच्चे सहित तीन महिला कुल 6 लोग सवार थे एक बच्चे और महिला की हल्की चोट लगी है बाकी सब सुरक्षित है.









