चार राज्यों में चले संयुक्त अभियान में 5 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
अशरफ रांची में तबरक लॉज में पढ़ाई करने के नाम पर रह रहा था और यहां से वह पूरे देशभर में कोऑर्डिनेटर का काम करता था इसके साथ ही वह लगातार पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर के संपर्क में था.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस सहित केंद्रीय एजेंसियों ने 4 राज्यों में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 4 राज्य - दिल्ली, एमपी, झारखंड और तेलंगाना (हैदराबाद) से IS के 5 संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया गया है. जो मॉड्यूल ISIS से जुड़े थे और किसी बड़े साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस सहित केंद्रीय एजेंसियों ने इन संदिग्ध आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया है.
बुधवार को चले ऑपरेशन में पहले 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें दिल्ली से दो आफताब और सूफियान को दबोचा गया. इसमें ये दोनों मुंबई के रहने वाले है गिरफ्तारी के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने इनके पास से कई हथियार और IED बम बनाने के सामान बरामद किए है वहीं देर रात तक चली ऑपरेशन में दो अन्य संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इनका संख्या बढ़कर 5 हो गई है. पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में एक्सपर्ट हैं.
इधर बात करें झारखंड की तो बीते दिन बुधवार (11 सितंबर 2025) को झारखंड में पुलिस मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार, दिल्ली पुलिस, झारखंड ATS और झारखंड पुलिस ने रांची के लोअर बाजार के पथलकुदवा चौक, अनगड़ा और पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बोकारो जिले के बुंडू थाना इलाके के पेटरवार स्थित मुस्लिम टोला के रहने वाले अशरफ दानिश (23 वर्ष), पिता- मजहर जानी को रांची से गिरफ्तार किया. जो वर्तमान समय में रांची के लोअर बाजार थाना स्थित पथलकुदवा, रूम नंबर 15, ग्राउंड फ्लोर, न्यू तबारक लॉज में रह रहा था. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अशरफ के पास से कई हथियार बरामद की है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, अशरफ रांची में तबरक लॉज में पढ़ाई करने के नाम पर रह रहा था और यहां से वह पूरे देशभर में कोऑर्डिनेटर का काम करता था इसके साथ ही वह लगातार पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर के संपर्क में था. इसे अन्य लोग कोड नाम से बुलाते थे. वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस सहित कई एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए अशहर दानिश को गिरफ्तार किया.









