5 दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला-2025 का शुभारंभ, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
रांची के मोरहाबादी मैदान में 5 दिवसीय आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

NAXATRA NEWS
RANCHI:रांची के मोरहाबादी मैदान में 5 दिवसीय आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) अपने शुरुआती दौर से ही जनहित कार्यों के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि यह संस्था एक लंबी यात्रा तय करते हुए आज अपना रजत जयंती मना रही है. साथ ही कहा कि जेसोवा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर रही बेहतर कार्य कर रही है. समाज सेवा ही जेसोवा की पहचान है.
सीएम ने आगे कहा कि जेसोवा मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस मेले से होने वाली पूरी आमदनी गरीब, जरूरतमंदों के कल्याणार्थ एवं अन्य सामाजिक उत्थान जैसे कार्यों एवं गतिविधियों में लगाई जाए. यह संस्थान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. आज भी यहां जेसोवा द्वारा बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों के बीच सम्मान राशि का वितरण और पुस्तकालय का उद्घाटन किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि वैसे तो कई संस्थाओं द्वारा फेस्टिवल के समय अलग-अलग मेले आयोजित किए जाते हैं. सभी संस्थाओं का मेला आयोजित करने का अपना-अपना उद्देश्य होता है लेकिन जेसोवा शुरुआती दिनों से ही गरीब जरूरतमंदों के हित के लिए कार्य करती आ रही है जो सराहनीय है. सीएम ने बेहतर सामाजिक प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी.









