44 वर्षीय धौनी खेलेंगे 2026 का IPL, संजू सैमसन पर हो रही बातचीत
महेंद्र सिंह धौनी अगले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की. 44 वर्षीय धौनी का यह टीम के साथ 17वां सीजन होगा. वहीं, IPL 2026 की नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है.

NAXATRA SPORTS DESK
महेंद्र सिंह धौनी ने अभी आईपीएल से संन्यास लेने का निर्णय नहीं लिया है. 44 वर्षीय कप्तान अगले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मैदान में उतरेंगे. CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने इस खबर की पुष्टि की है.
CSK के साथ लंबा सफर:
धौनी अपनी कप्तानी में CSK को पांच बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) IPL खिताब दिला चुके हैं. IPL में यह उनके 17वें सीजन का अनुभव होगा. अब तक उन्होंने 278 मैच खेले हैं और 5,439 रन बनाए हैं. धौनी IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
खिलाड़ियों के ट्रेड पर बातचीत:
वहीं, राजस्थान रॉयल्स और CSK के बीच विकेटकीपर संजू सैमसन के ट्रेड पर बातचीत फिर से शुरू हो गई है. अगर यह डील पूरी होती है तो CSK अपने किसी स्टार खिलाड़ी को रॉयल्स भेज सकती है.
नीलामी और तैयारी:
IPL 2026 की नीलामी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है. इसके पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक जमा करनी होगी. नीलामी का आयोजन भारत के बाहर, संभवतः UAE में किया जा सकता है.









