नवनीत ओझा समेत कोडरमा कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश करते हुए किया शक्ति प्रदर्शन

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:जिला में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी रविवार को कांग्रेस पार्टी के 14 उम्मीदवारों ने एक ओर जहां अपनी दावेदारी पेश करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर जिला के सबसे लोकप्रिय युवा नेता और झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत ओझा उर्फ बंटी भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ध्वजाधारी से सर्किट हाउस कोडरमा पहुंचकर दावेदारी पेश की.
इस भीड़ में सभी जाति, समुदाय और धर्म के लोग शामिल हुए. खास कर युवाओं और महिलाओं का एक तबका इनके कंधा से कंधा मिलाकर चलता दिखा. कहा जा सकता है कि पहली बार कांग्रेस पार्टी का ये हुजूम देखने को मिला जो राहुल गांधी के विचारों के साथ खड़ा दिखा.
ज्ञात हो कि राहुल गांधी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक मानिक राव ठाकरे पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र सह सदस्य एआईसीसी, पर्यवेक्षक राजीव रंजन अध्यक्ष गौसेवा अयोग झारखंड प्रदेश सह जिला संगठनात्मक प्रभारी कोडरमा और पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के एक-एक थियोडोर किर्रा, कोलेबिरा, सिमडेगा आदि के द्वारा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय ले रहे हैं. जबकि तीन सदस्यीय टीम अब तक जिले के सभी प्रखंडों का दौरा भी कर चुकी है.
माणिक राव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को गांव-गांव तक मजबूती देने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अपनी कवायद तेज कर दी है. इसी संगठन सृजन कार्यक्रम की कड़ी में कोडरमा जिला अध्यक्ष के चयन की भी प्रक्रिया जारी है. जो अंतिम चरण कहा जा सकता है. जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से नवनीत ओझा समेत 14 दावेदार सामने आए है. यही वजह है कि इस बार जिला अध्यक्ष का चयन संगठन के छोटे छोटे कार्यकर्ताओं की राय से की जानी है.
मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार से देश में वोट चोरी की जा रही है, ऐसे में बूथ अध्यक्ष को वोट चोरी कैसे रोकें, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी. बहरहाल कोडरमा मुख्यालय के आस पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. अब देखना है कांग्रेस जिला अध्यक्ष का ताज किसके सर सजता है.









