Teacher's Day 2025: उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्य के 128 शिक्षकों को मिला सम्मान
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अनुशंसित दो सहायक शिक्षक (रामगढ़ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के मनोज कुमार चौबे) को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी रांची स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सभागार में राज्य स्तरीय भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां कुल 128 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बता दें, शिक्षक दिवस पर आयोजित यह सम्मान समारोह राज्य सरकार की तरफ से किया गया है जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
रामगढ़ और चतरा के 2 शिक्षक को मिला विशेष सम्मान
इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अनुशंसित दो सहायक शिक्षक (रामगढ़ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के मनोज कुमार चौबे) को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया. इस दौरान दोनों शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान राशि के साथ शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
पेशेवर विकास में योगदान को मान्यता
शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग लगातार जोर दे रहा है. इसके अंतर्गत 50 घंटे का अनिवार्य समेकितसतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम (CCPD)संचालित है. इस बार इस कार्यक्रम में मॉड्यूल लेखन, डिजिटल मॉड्यूल तैयार करने और आवासीय व गैर-आवासीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले शिक्षकों को सम्मान देने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद का मानना है कि राज्य में इन शिक्षकों ने न सिर्फ शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया, बल्कि स्टूडेंट्स के सीखने के स्तर को और ऊंचा उठाने में भी अपना अहम योगदान दिया.
हमलोगों ने अलग-अलग विषयों पर मॉड्यूल का निर्माण किया- शिखा सिंह
आरके ब्राह्मण प्लस 2 हाईस्कूल, डाल्टनगंज की शिक्षिका शिखा सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार में सीसीपीडी कार्यक्रम लॉन्च किया गया था जिसके तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 50 घंटे ट्रेनिंग दी जानी है इसके तहत जेसीआरटी में मोड्यूल निर्माण का कार्यक्रम दिया गया था. जहां 24 घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया जाना है जिसमें हमलोगों ने अलग-अलग विषयों पर मॉड्यूल का निर्माण किया. उसी तहत जिन शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई उसी पर सम्मानित किया गया.









