अब सीवान में मिली कचरे में फेंकी VVPAT पर्चियां, डीएम ने लिया संज्ञान
अब सीवान में सड़क के किनारे कचरे में फेंकी गई VVPAT पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

NAXATRA NEWS : अब सीवान में सड़क के किनारे कचरे में फेंकी गई VVPAT पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
Bihar Election 2025 : सीवान में प्रथम चरण के मतदान के बाद एक बड़ा मामला सामने आया है. शहर के पी देवी मोड़ स्थित मौली के बथान के पास सड़क किनारे कचरे में भारी संख्या में EVM से निकलने वाली वीवीपैट की पर्चियां फेंकी हुई मिली हैं. इन पर्चियों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बताया जा रहा है कि फेंकी गई पर्चियों में महाराजगंज के राजद प्रत्याशी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के नाम अधिक संख्या में पाए गए हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीवान के डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए.
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वीवीपैट पर्ची के मिलने की सूचना पर मैं स्वयं मौके पर पहुंचा हूं. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि ये मॉक पोल के दौरान निकली पर्चियां हैं, जिन्हें बाद में नष्ट किया जाना चाहिए था. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.









