जामताड़ा: 3 दिवसीय स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन क्रिकेट टूर्नामेंट का विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
जामताड़ा में नाला प्रखंड के बाभनडीहा में तीन दिवसीय स्वर्गीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन आज नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने किया.

Jamtara: ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को बेहतर मंच उपलब्ध हो, इसे लेकर नाला प्रखंड के बाभनडीहा में 3 दिवसीय स्वर्गीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन आज नाला विधायक सह विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने किया.
कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले रवींद्र नाथ महतो ने स्व. दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलकर कार्यक्रम की शुरूआत की.
खेलने से होता है मानसिक विकास- स्पीकर रवींद्र नाथ महतो
मौके पर विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड राज्य जिस प्रकार से खनिज संपदा में अग्रणी प्रदेश है, उसी प्रकार खेल प्रतिस्पर्धा में भी झारखंड राज्य अव्वल जाना जाता हैं. उन्होंने कहा कि खेल खेलने का एक उम्र होता है और उस उम्र में अवश्य खेल खेलना चाहिए, क्योंकि खेलने से मानसिक विकास होता है.
'हमलोग चाहते है युवा खूब खाएं, खूब खेलें और खुश रहें'
वहीं, राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता परीक्षा में जब आप लिखित परीक्षा पास कर जाते हैं, तो शारीरिक परीक्षा में भी वहीं व्यक्ति पास हो पाते हैं जो खेल से जुड़े रहते हैं. युवा वर्ग के लिए खेल अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मान्यता है कि खेलने से समय बर्बाद होता है पढ़ाई-लिखाई बाधित होती है लेकिन ऐसा नहीं है. युवा खूब खाएं, खूब खेलें और खुश रहें. यही हम लोग चाहते हैं.
रिपोर्ट- उज्जवल सिंह









