Loading...
खेसारी लाल यादव पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, “किस चीज़ का रोजगार देंगे...नाचने वाला?”
तेजप्रताप यादव ने एनडीए द्वारा एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का समय है, देख लेते हैं क्या होता है.
Alok Pathak 
By: Alok Pathak 31 Oct 2025, 10:23 am (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
PATNA : जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एनडीए के मेनिफिस्टो पर बड़ा बयान दिया है. तेजप्रताप यादव ने एनडीए द्वारा एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का समय है, देख लेते हैं क्या होता है. वहीं जब उनसे खेसारी लाल यादव के दो करोड़ रोजगार देने वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि "किस चीज का रोजगार देगे...नाचने वाला" ?
बता दें कि आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति में अकेले पैर जमाने की कोशिश में जुटे हैं. और इसके लिए हर विधानसभा में जाकर जनता से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









