गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न, 47 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को कुल 45 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कोर्ट कैंपस में काफी गहरा गहमी का माहौल रहा.

Giridih: बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर जारी नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को कोर्ट कैंपस में काफी गहरा गहमी का माहौल रहा. नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
संघ के निवर्तमान महासचिव चुन्नूकांत ने महासचिव पद के लिए नामांकन पर्चा दखिल किया. इससे पहले उन्होंने कोर्ट कैम्पस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लिए संघ भवन पहुंचे. जहां पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर चुन्नूकांत ने कहा कि शुरू से उनका एक ही मुद्दा रहा है अधिवक्ताओं को सम्मान दिलाना और उनके सम्मान की रक्षा करना.
इधर दिनभर चले नामांकन के दौरान कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी और अमित सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ पीठासीन पदाधिकारी के पास पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता अमित सिन्हा के अलावे कई अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया.
मौके पर पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद सिंह ने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन था. संघ के सभी 16 पदों के लिए कुल 47प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फॉर्म भरे गए हैं. बताया कि रविवार को सभी प्रत्याशियों द्वारा भरे फॉर्म की स्कूटनी की जाएगी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









