पचरूखी हत्याकांड का बड़ा खुलासा ! दुष्कर्म के बाद युवती की गला रेतकर हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
सीवान जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के बाद युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या करने मामले का बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

Siwan (Bihar) सीवान जिले में पचरूखी हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र का है जहां युवकी के साथ पहले दुष्कर्म और उसके बाद उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी.
घर से निकले ही गलत नीयत से पीछे गया युवक
इस संबंध में सीवान एसपी विक्रम सिहाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवती अपने घर से बाहर निकली थी तभी उसके गांव का ही एक युवक टकला उर्फ शैलेश ने उसे देखा और गलत नीयत से उसके पीछे चला गया. इसके बाद उसने अपने अन्य दोस्त सुमित को फोन करके बुलाया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर युवती को गांव से कुछ दूरी पर लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पकड़े जाने के डर से दोनों युवक ने की युवती की हत्या
वहीं युवती जब युवकों से इसका विरोध करने लगी तो पकड़े जाने के डर से दोनों ने युवती की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. युवती की हत्या के बाद भी दोनों को डर सता रहा था क्योंकि शव गांव के काफी पास था और इस कारण घटना का जल्द ही खुलासा हो जाता. इस वजह दोनों ने अपने एक अन्य साथी गुड्डू को फोन करके मदद के लिए बुलाया. कुछ घंटे बाद वह पहुंचा और तीनों ने मिलकर युवती के शव को गांव से और दूर बरियारपुर के अरहर खेत में छिपा दिया. जिससे पुलिस और स्थानीय लोगों की इसकी खबर देर से मिले.
वहीं मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीनों (टकला उर्फ़ शैलेश, सुमित कुमार और गुड्डू कुमार) आरोपी को दबोच लिया. और इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहनता पूर्वक पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- राहुल









