बड़ा हादसा: भारतीय लड़ाकू विमान दुबई में हुआ क्रैश, दूर तक दिखा धुएं का गुबार
दुबई एयर शो के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान 'तेजस' हादसे का शिकार हो गया. एयर शो के दौरान ही मनूवर करते हुए अचानक विमान अनियंत्रित होता दिखाई देता है, और दूर जाकर प्लेन क्रैश कर जाता है. क्रैश के वक्त धुएं का गुबार दूर तक उठता नजर आता है. यह गनीमत मानी जा रही है कि उक्त घटना भीड़ से दूर घटी.

Tragic Incident
दुबई एयर शो के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान 'तेजस' हादसे का शिकार हो गया. एयर शो के दौरान ही मनूवर करते हुए अचानक विमान अनियंत्रित होता दिखाई देता है, और दूर जाकर प्लेन क्रैश कर जाता है. उसके जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार उठ गया. क्रैश के वक्त धुएं का गुबार दूर तक उठता नजर आता है. यह गनीमत मानी जा रही है कि उक्त घटना भीड़ से दूर घटी. जिससे और भी लोगों के जान-माल को नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि तेजस फाइटर जेट HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) द्वारा निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान है. दुबई एयर शो दुनिया के प्रमुख एविएशन आयोजनों में से एक है. जहां दुनियाभर की एयरलाइंस और सैन्य उत्पादक अपनी तकनीक दिखाते हैं. इस हादसे से एयर शो की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं. आयोजन स्थल पर आपातकालीन दल तुरंत सक्रिय हुआ और विमानन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
क्रैश करने की वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट अपना सीट इजेक्ट नहीं कर पाते हैं, ताजा जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि पायलट की जान उक्त हादसे में बच नहीं सकी.









