Ind-SA 2nd Test, Day 3: Marco Yanson का कमाल! गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत पर बनाई मजबूत पकड़
साउथ अफ़्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारत पर पूरी तरह दबदबा बना लिया. मार्को यानसन के छह झटकों और शानदार फील्डिंग की बदौलत भारत पहली पारी में 201 पर सिमट गया और 288 रन पीछे रह गया. दूसरी पारी में भी साउथ अफ़्रीका बिना विकेट खोए मज़बूती से आगे बढ़ रहा है.

Ind-SA 2nd Test, Day 3: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने मैच पर अपना नियंत्रण और मजबूत कर लिया. भारत की पहली पारी 201 पर सिमट गई और मेहमान टीम ने 288 रनों की भारी बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके और पारी में अर्धशतक भी जमाया.

जायसवाल–राहुल ने की अच्छी शुरुआत, फिर आई गिरावट
सुबह भारत ने यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल के साथ सधी शुरुआत की. दोनों ने ओवरकास्ट परिस्थितियों में धैर्य दिखाया और 50 रनों की साझेदारी बनाई. लेकिन 65 के स्कोर पर राहुल केशव महाराज की गेंद पर चूक गए. इसके बाद जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन हार्मर ने उन्हें 95 के टीम स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया.

मिडिल ऑर्डर ढहा, यानसन की घातक स्पेल
इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. कप्तान ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा तीनों ही यानसन की शॉर्ट गेंदों के जाल में फंस गए. जडेजा DRS में आउट दिए गए, जबकि रेड्डी का कैच मार्करम ने दौड़ लगाकर शानदार तरीके से लपका. भारत 122 पर सात विकेट खो चुका था.

वॉशिंगटन–कुलदीप की लड़ाई, फिर यानसन की वापसी
वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को कुछ राहत दी. कुलदीप ने करियर की सबसे लंबी 134 गेंदों की जुझारू पारी खेली. लेकिन अंतिम सत्र में यानसन ने दोनों को आउट कर भारत की पारी खत्म कर दी.

दूसरी पारी में भी साउथ अफ़्रीका मजबूत
फॉलोऑन न देने के फैसले के बाद साउथ अफ़्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत मारक्रम और रिकलटन ने संभाली. दिन का अंत मेहमान टीम ने बिना विकेट 26 रन पर किया. कुल बढ़त अब 314 रन हो चुकी है.









