वेनेजुयला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से आक्रोशित गिरिडीह भाकपा माले ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन
वेनेजुयला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से आक्रोशित गिरिडीह भाकपा माले ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला दहन किया.

Jharkhand (Giririh): वेनेजुयला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी से आक्रोशित गिरिडीह भाकपा माले ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला दहन किया. पपरवाटांड के माले कार्यालय के समीप माले के पुतला दहन में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, अखिलेश राज समेत कई माले नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. 
गिरफ्तारी से आक्रोशित माले नेताओं ने अमेरिका को तानाशाह बताते हुए कहा कि अब अमेरिका वेनेजुयला के ईंधन स्टॉक पर कब्जे के प्रयास में है. कहा कि अमेरिका के इस तानाशाही के खिलाफ भारत सरकार को विरोध दर्ज कराना चाहिए. 
मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कारण झारखंड का हाल वर्तमान में सबसे खराब हो गया. मनरेगा का फंड बंद होने से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा. राज्य में वृद्धा पेंशन तक बंद है. जबकि अबुआ आवास योजना के लाभुकों को पैसे नहीं मिलने से उनके आवास अधूरा है. ऐसे में माले जल्दी ही आंदोलन शुरू करेंगी. बताया कि महेंद्र सिंह का शहादत दिवस इस बार भी ख़ास होगा. दीपांकर भट्टाचाय के साथ अरुप चटर्जी भी शामिल होंगे.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









