बिहार में NDA की एकतरफा जीत पर गिरिडीह BJP ने निकाला विजय जुलूस
बिहार विधानसभा में एनडीए की जीत पर गिरिडीह बीजेपी ने विजयी जुलूस निकाली. जिसमें भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

Giridih: बिहार चुनाव में एनडीए को मिले एकतरफा जीत से उत्साहित गिरिडीह BJP ने देर शाम विजय जुलुस निकालकर जश्न मनाया. इसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी शामिल होना था. लेकिन व्यस्ता के कारण वे विजय जुलुस में शामिल नहीं हो पाई. वहीं, गिरिडीह आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बिहार की जीत को मोदी और नीतीश के सुशासन को महिला और युवाओं से जोड़ा.
बता दें, जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. गिरिडीह पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और केंद्रीय मंत्री ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बिहार में जीत की दी.
जिले में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के हिट सॉन्ग जोडिया मोदिया नीतीश के हिट होई के गाने पर ठुमके लगाए और जमकर आतिशबाजी भी किया. एक दूसरे के बीच मिठाई बांटकर दी. मौके पर विजय जुलुस में चुन्नूकांत, संदीप डंगाईच, बिनय सिंह, हरमिंन्द्र सिंह बग्गा, मनोज संघई, संजीत सिंह पप्पू, मुकेश जालान, सुभाष चंद्र सिन्हा, नवीन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









