गिरिडीह भाजपा ने किया यूनिटी मार्च का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर गुरुवार को गिरिडीह भाजपा ने बेंगाबाद में यूनिटी मार्च निकाला. इस दौरान मार्च में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. सरदार पटेल के योगदान पर भी चर्चा की गई.

NAXATRA NEWS
गिरिडीह, झारखंड: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर गुरुवार को गिरिडीह भाजपा ने बेंगाबाद में यूनिटी मार्च निकाला. इस दौरान मार्च में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. जबकि मार्च में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कामेश्वर पासवान, शिवपूजन राम, रंजीत मरांडी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, चिंतामणि वर्मा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
यूनिटी मार्च में आदिवासी महिलाओं का परम्परागत संथाली डांस का खास आयोजन किया गया था. लिहाजा, आदिवासी महिलाओं के साथ खुद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी झूमर डांस में शामिल हुई. बेंगाबाद बाजार में लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की लौह पुरुष ने देश की एकजुटता में अपनी भूमिका निभायी थी, जिसे देश कभी भूल नहीं सकता.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये युवाओं को समझना होगा की लौह पुरुष ने देश के लिए क्या किया.. किसी और दल की सरकार ने लौह पुरुष के योगदान को साजिश के तहत समाज में आने नहीं दिया. जबकि देश को एकजुट करने में इनकी भूमिका ख़ास रही थी.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू/दीपक पाठक)









