Naxatra News की रिपोर्ट के बाद सक्रिय हुआ गिरिडीह प्रशासन, मंत्री सोनू के आवास घेराव पर रोक
Naxatra News में खबर प्रसारित होने के बाद गिरिडीह प्रशासन ने नगर विकास मंत्री सुदवीय कुमार सोनू के आवास घेराव कार्यक्रम पर सख्त रुख अपनाया है. एसडीएम श्रीकांत यशवंत ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी प्रकार का आंदोलन या प्रदर्शन नहीं किया जा सकता, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Naxatra News
गिरिडीह : Naxatra News में खबर प्रसारित होने के बाद गिरिडीह जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. झारखंड सहायक अध्यापक संघ द्वारा नगर विकास मंत्री सुदवीय कुमार सोनू के गिरिडीह आवास के घेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.
मंगलवार की देर शाम सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत और एसडीपीओ जीतवाहन ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर बताया कि जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार के घेराव या आंदोलन की अनुमति नहीं दी है. एसडीएम ने कहा कि संघ की ओर से प्रशासन को पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, इसलिए मंत्री के आवास से एक किलोमीटर पहले बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है.
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बावजूद संघ के सदस्य आंदोलन करते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि आंदोलन का अधिकार सभी को है, लेकिन इसके लिए नियमानुसार अनुमति लेना अनिवार्य है.
जानकारी के अनुसार, Naxatra News में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर कदम उठाए. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
(रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू)









