गिरिडीह में 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री सुदिव्य सोनू शामिल
गिरिडीह में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के समस्या को दूर करना है.

Giridih: गिरिडीह सदर प्रखंड के करहरबारी में 'आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, डीडीसी स्मिता कुमारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, मुखिया मुमताज़ समेत कई लोग शामिल हुए.
इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी. ग्रामीणों का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र और राशन कार्ड से जुड़े मामले देखे गए. जबकि परि-संपत्तियों का भी वितरण किया गया. दाखिल ख़ारिज से जुड़े मामले निपटाए गए.
मौके पर मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के समस्या को दूर करना है, ऑफिस के चक्कर लगाने के बजाय उनके समस्या का समाधान उनके दरवाजे पहुंच कर करने का प्रयास है. कार्यक्रम में मंत्री खुद ग्रामीणों के परेशानियों से अवगत हुए साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर हाल में समाधान होगा.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









