Ranchi में ED एक बार फिर दी दबिश, कई जमीन कारोबारियों और बिल्डरों के ठिकानों पर कर रही छापेमारी
रांची के कई बिल्डरों के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है. इसके लिए टीम कांके रिसोर्ट, डोरंडा स्थित शुक्ला कॉलोनी, रातू रोड, अशोक नगर के दुर्गा डेवलपर्स के ऑफिस और अशोक नगर में ही स्थित साईं आर्केड के छठे तल्ले पर छापेमारी कर रही है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में ED (प्रर्वतन निदेशालय) ने एक बार फिर से दबिश दी है. आज मंगलवार (23 सितंबर 2025) को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,यह छापेमारी जमीन से जुड़े मामले में की जा रही है.
ईडी की टीम सक्रियता से रांची के कई बिल्डरों के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है. इसके लिए टीम कांके रिसोर्ट, डोरंडा स्थित शुक्ला कॉलोनी, रातू रोड, अशोक नगर के दुर्गा डेवलपर्स के ऑफिस और अशोक नगर में ही स्थित साईं आर्केड के छठे तल्ले पर छापेमारी कर रही है. ईडी की अचानक दबिश से रांची में हलचल मच गई है. बता दें, ईडी ने अशोक नगर के दुर्गा डेवलपर्स में पहले भी दबिश दी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी को शक है कि जमीन खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर अवैध लेन-देन और गड़बड़ी हुआ है. इस आधार पर ईडी ने रांची के कई जमीन कारोबारियों और बिल्डरों के ठिकानों में अचानक दबिश दी है. टीम ने कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और डिजिटल डॉक्यूमेंट की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है.









