Loading...
पत्थरबाजी करते दिख रहे दुलारचंद यादव, मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल, परिजनों ने कराई अनंत सिंह पर FIR दर्ज
वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि दुलारचंद खुद पत्थरबाजी कर रहे थे. धोती-गंजी पहने दुलारचंद अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कारों के काफिले के पीछे-पीछे पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं. दबंग कार्यकर्ता की हत्या के बाद मोकामा में माहौल उग्र बना हुआ है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 31 Oct 2025, 12:21 pm (IST)
1 MIN READ
Bihar Election 2025
जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मोकामा में हुए बवाल के दौरान हत्या कर दी गई. बताया जा रहा था कि दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने गए दुलारचंद पर गाड़ी चढ़ा दिए जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि दुलारचंद खुद पत्थरबाजी कर रहे थे. धोती-गंजी पहने दुलारचंद अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कारों के काफिले के पीछे-पीछे पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं. दबंग कार्यकर्ता की हत्या के बाद मोकामा में माहौल उग्र बना हुआ है.
बताते चलें कि दुलारचंद के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके करीबियों के पर दुलारचंद के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मारने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. कई अन्य नेताओं द्वारा मामले की न्यायिक जांच की मांग की जा रही है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









