दरभंगा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, अंतिम महारानी को अर्पित की श्रद्धांजलि
दरभंगा की अंतिम महारानी की हाल ही में 96 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी. शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने महारानी कामसुंदरी देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Bihar (Darbhanga): बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार देर शाम दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामबाग स्थित कुमार कपिलेश्वर सिंह के आवास पर जाकर दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की छोटी पत्नी एवं दरभंगा की अंतिम महारानी कामसुंदरी साहिबा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री की मुलाकात कुमार कपिलेश्वर सिंह एवं कुमार राजेश्वर सिंह से हुई. मुलाकात के दौरान दरभंगा की ऐतिहासिक विरासत और मिथिला के गौरवशाली अतीत पर विस्तृत चर्चा हुई. दोनों कुमारों ने दरभंगा महाराज की विरासत पर आधारित एक पुस्तक उपमुख्यमंत्री को भेंट की.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मिथिला की गौरवशाली विरासत को नमन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि विरासत के सम्मान के साथ किया गया विकास ही समाज को एक मजबूत आधार प्रदान करता है.
600 किलो सोने का दान
दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी (Maharani Kamsundari Devi) थीं, जिनका 12 जनवरी 2026 को 96 वर्ष की आयु में दरभंगा के कल्याणी निवास में निधन हो गया था. वह दरभंगा के अंतिम महाराजा कामेश्वर सिंह की तीसरी पत्नी थीं. उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय देश के लिए 600 किलो सोना दान कर दिया था. जिसे ऐतिहासिक व साहसी कार्य के तौर पर आज भी याद किया जाता है.
रिपोर्ट: लक्ष्मण कुमार









