Australia Terrorist Attack: आतंकी बाप-बेटे का पाकिस्तान से कनेक्शन, भारत की क्या है प्रतिक्रिया !
सिडनी के बोंडी बीच में यहूदियों पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जिसमें हमलावरों की पहचान बाप-बेटे के रूप में हुई है. जिनका कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है. अपना आतंक के विरुद्ध पक्ष को गंभीरता से रखने और समर्थन की खातिर भारतीय विदेश मंत्री इजरायल की विजिट करने वाले हैं.

Australia Terrorist Attack: रविवार दोपहर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया पुलिस की जांच पड़ताल में पता लगा कि बेगुनाहों पर जानलेवा हमला करने वाले दोनों शूटर एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. सिर्फ रिश्तेदार ही नहीं असल में दोनों बाप-बेटे हैं. दोनों की पहचान साजिद (50) और नवीद अकरम (24) के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि साजिद पढ़ाई करने स्टूडेंट विजा के जरिए ऑस्ट्रेलिया आया था, फिर वहीं रहने लगा. जिस प्रकार से उसके बेटे को शूट करते देखा गया, इससे साफ जाहिर होता है कि उसकी ट्रेनिंग हो रखी है. बिना प्रोपर ट्रेनिंग के ऐसे बेखौफ लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना आम जनता के बस की बात नहीं है.
हमले को लेकर भारत की प्रतिक्रिया
यहूदियों द्वारा अपने पर्व मनाने के लिए हुई गैदरिंग के दौरान हुए इस आतंकी हमले की निंदा करने वाले सबसे पहले देशों में भारत का नाम शामिल है. भारत ने कड़े शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की और ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े होने का भरोसा जताया.

वहीं भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर द्वारा हमले के दूसरे ही दिन इजरायल के दौरे की घोषणा करना इस बात का सबूत देता है कि भारत एक दीर्घकालिक साझेदारी को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है.









