पति से झगड़ा के बाद घर से गायब हो गई महिला ! अब कुएं में मिली लाश
पिछले 5 नवंबर से लापता एक महिला की लाश कुएं से बरामद की गई. मृतक महिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि काजल की अपने पति मिथुन भगत से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद से वह घर से लापता थी.

Godda: जिले के महागामा थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई. जब पिछले 5 नवंबर से लापता एक महिला की लाश कुएं से बरामद की गई. मृतक महिला की पहचान काजल कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि काजल की अपने पति मिथुन भगत से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद से वह घर से लापता थी.
पति मिथुन भगत के अनुसार, वह अपनी मां को छोड़ने गया था जिसके बाद घर वापस लौटने पर पत्नी उससे नाराज थी. इस बीच दोनों में कहासुनी हुई और इसके बाद काजल घर से बाहर निकलकर चली गई. इस दौरान परिजनों ने काजल को कई जगहों पर ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं मिला. लेकिन जब गांव वालों ने घर के पीछे बने कुएं में झांककर देखा तो उसमें एक शव तैरता हुआ नजर आया. जिसे देखकर उनमें हड़कंप मच गई.
इसकी खबर लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर महागामा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल और एएसआई रोमी कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने शव को किसी तरह कुएं से बाहर निकाला और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि काजल की शादी 2023 में मिथुन भगत के साथ हुई थी. दंपति का एक छोटा बच्चा भी है.
वहीं अचानक घटी इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या काजल ने पति से झगड़ा के बाद खुद कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली या किसी ने उसे मौत के घाट उतारकर उसे कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही महिला के मौत का रहस्य खुल सकेगा.
पति से विवाद होने के बाद लापता हो गई थी महिला- डीएसपी
इधर, इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए महागामा DSP चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक महिला का शव कुएं में मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में विवाद चलता था. महिला उसी समय से गायब थी. परिजनों ने मामले में थाना को सूचित किया है और उनके लिखित आवेदन के आधार पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथ्य और साक्ष्य मिलने पर महिला के पति के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव









