46 लाख के स्मार्टफोन ने ली 20 लोगों की जान! जानिए फोरेंसिक जांच में क्या हुआ खुलासा?
फोरेंसिक जांच के आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि बस में 234 की संख्या में स्मार्टफोन रखे हुए थे. जिसकी कीमत 46 लाख की बताई जा रही है. जिनकी बैट्रियां गर्म होकर फट गयी, जिससे ये दर्दनाक हादसा घटित हुआ.

Naxatra News
हैदराबाद : शुक्रवार की सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें अब तक 20 लोगों ने जान गंवा दी है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकजोर कर रख दिया. दुर्घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है. जिसमें फोरेंसिक जांच के आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि बस में 234 की संख्या में स्मार्टफोन रखे हुए थे. जिसकी कीमत 46 लाख की बताई जा रही है. जिनकी बैट्रियां गर्म होकर फट गयी, जिससे ये दर्दनाक हादसा घटित हुआ.
जांच में इसकी भी जानकारी दी जा रही है कि कावेरी ट्रैवल्स की बस ने, जो हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, कई परिवहन नियमों को ताक पर रख दिया था. जिससे बस में आग लग गयी,और 20 से अधिक बेगुनाह यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी.
बता दें कि बस दुर्घटना एक बाइक के बस से टकराने के बाद हुई थी.
मामले की जांच जारी है, उक्त अग्निकांड में और भी खुलासे होने शेष हैं.









