मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी की, 7 दिन बाद लौट आई घर... VHP ने कराया शुद्धिकरण, लड़की बोली- हर लड़की को अपने धर्म में ही करनी चाहिए शादी
युवती ने पहले मुस्लिम युवक से शादी से कर ली, एक हफ्ते उसके साथ रही और फिर अपने घर वापस लौट आई. लड़की ने घर से भागकर अपने प्रेमी नियाजुल से 30 दिसंबर को शादी की. वह लड़के के परिवार के साथ बुर्क़े में सफिया सराय थाना पहुंची.

BIHAR (MUNGER): मुंगेर में मुस्लिम युवक से शादी रचाने वाली युवती ने सरेंडर कर दिया है. मामला सफिया सराय थाना इलाके का है, जहां रहने वाली युवती ने पहले मुस्लिम युवक से शादी से कर ली, एक हफ्ते उसके साथ रही और फिर अपने घर वापस लौट आई. लड़की ने घर से भागकर अपने प्रेमी नियाजुल से 30 दिसंबर को शादी की, मांग में सिंदूर लगाकर अपने प्रेमी के साथ वीडियो जारी किया और फिर वापस अपने घर लौट आई. लड़के के परिवार के साथ युवती बुर्क़े में सफिया सराय थाना पहुंची. पुलिस ने युवती से घटना के बारे में पूछताछ के बाद उसे मुंगेर न्यायालय में प्रस्तुत किया.
वहीं, युवती ने कोर्ट में दिए बयान में बताया कि वह अपनी मर्जी से उस लड़के के साथ गई थी और मुंगेर में कोर्ट मैरेज के बाद दिल्ली के तीस हजारी स्थित आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ मो. नियाजुल से शादी की. उसने कोर्ट में बताया कि अब वह अपनी मां और परिवार के साथ रहना चाहती है. इसके बाद कोर्ट ने युवती को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया. 
‘बेटी वापस आ गई, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात’
युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी मुस्लिम लड़के के साथ चली गई थी और आज वापस आ गई है. मां ने कहा हमारी बेटी हमारे पास आ गई, यही हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. इसके लिए हम पुलिस प्रशासन, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित जिन्होंने भी इसमें हमारी मदद की है, उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं.
‘हर लड़की को अपने धर्म में ही करनी चाहिए शादी’
युवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह खुद अपनी मर्जी से नियाजुल के साथ गई थी. उसने मुंगेर में कोर्ट मैरिज और दिल्ली में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. मां-पिताजी को रोते हुए देखा तो वह लड़के के परिवार वालों के साथ वापस आ गई. उसने बताया कि उसके साथ कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं हुई है और वे लोग लड़के के रिलेटिव के यहां रह रहे थे. युवती ने कहा कि हमें यहां आकर अच्छा लग रहा है. हम यह अपील करेंगे कि हर लड़की को अपने धर्म में ही शादी करनी चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद ने महावीर मंदिर में कराया शुद्धिकरण
वहीं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्राणनाथ भारत ने बताया कि मुंगेर की एक लड़की मुस्लिम लड़के के साथ चली गई थी. जिसके बाद उन लोगों ने लड़की के परिवार वालों से बातचीत की और लगातार प्रयास के बाद लड़की बरामद हो गई है. अभी उन लोगों के द्वारा बड़ा महावीर मंदिर में लड़की का शुद्धिकरण तथा शंख पानी करवा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उसे पुन: हिंदू धर्म में वापस कराया गया है. उन्होंने सभी हिंदू बहनों से अपील की, कि किसी के बहकावे और झूठे आश्वासन में आकर दूसरे धर्म में ना जाएं.









