राहुल गांधी पर विधायक के बिगड़े बोल : "गधे को कितना भी लॉन्च करो, घोड़ा नहीं बन जाएगा" - CP Singh
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “गधा को कितना भी लॉन्च करें, घोड़ा नहीं बनेगा.” उन्होंने सोनिया व प्रियंका गांधी पर भी टिप्पणी की और राहुल गांधी के मछली पकड़ने को राजनीतिक स्टंट बताया.

Naxatra News
Ranchi : राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सीपी सिंह ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "गधा को कितना भी लॉन्च कीजिए, वो घोड़ा नहीं बन जाएगा". आगे अपने बयान में उन्होंने सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को भी लपेटे में लेने का प्रयास किया. कहा कि "उसकी मम्मी नाचती है, उसकी बहन नाचती है और खुद भी नाचता है".
राहुल गांधी के बीजेपी पर छठ पूजा को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि राहुल व सोनिया गांधी आदि नेता खुद वोट की खातिर नाचते नजर आते हैं, उनकी प्रवृत्ति वोट के लिए तालाब में कूदकर मछली पकड़ने का काम भी करा देती हैं.
बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान बेगुसराय में राहुल गांधी मछुआरों के साथ मछली पकड़ते नजर आए थे. नेताओं द्वारा इस कृत्य को सियासी खेल बताया जा रहा था. चूंकि बेगुसराय से महागठबंधन प्रत्याशी मुकेश साहनी इसी मल्लाह समुदाय से आते हैं, इसलिए विरोधी दल का कहना है कि अपने इस समुदाय के वोटर्स को लुभाने के लिए यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट किया जा रहा था.









