महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की प्लेन क्रैश में निधन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में निधन हो गया. आज बुधवार (28 जनवरी 2026) की सुबह करीब 8.45 बजे पुणे जिले के बारामती में यह हादसा हुआ. जिसमें अजित पवार सहित कुल 5 लोगों की मौत हुई हैं.

Ajit Pawar Death: NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में निधन हो गया. बता दें, आज बुधवार (28 जनवरी 2026) की सुबह करीब 8.45 बजे यह हादसा हुआ. जिसमें अजित पवार सहित कुल 5 लोगों की मौत हुई हैं.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए पुणे जिले में अपने गृह नगर बारामती जा रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान लैंड कर रहा था तभी अचानक क्रैश हो गया. जिसका अजित पवार सहित प्लेन में सवार 5 लोग शिकार हो गए.
राहुल गांधी ने जताया दुख
इधर, इस हादसे की जानकारी के बाद देशभर के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि 'महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'
जानें, कब और कहां हुआ विमान हादसा
बता दें, विमान हादसे की वजह के कारणों का अबतक साफ पता नहीं चल सका है. कि यह विमान ने क्रैश लैंडिंग की या फिर कोई तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसा इतना भयावह था कि प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज बुधवार यानी 28 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8.45 बजे हुआ. प्लेन क्रैश की यह घटना पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान घटी.
यह एक प्राइवेट Learjet 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) फ्लाइट थी. जो मुंबई से बारामती जा रही थी और इसे VSR द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था. DGCA के अनुसार, विमान दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और इस दौरान रनवे से भटक गया. उसमें अचानक आग लग गई और विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है.









